Shahbaz Sharif: PM Modi ने शहबाज शरीफ को दी बधाई,पीएम पद की शपथ लेने पर कही ये बात

pm modi congratulated pakistan pm shahbaz sharif on twitter
Shahbaz Sharif: तकरीबन 22 महीने बाद PMLA-N के नेता शहबाज शरीफ ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। हालांकि अब देखना है कि क्या भारत के साथ पाकिस्तान का रिश्ता पहले से बेहतर होगा या नहीं। वहीं आपको बता दें, कि पीएम मोदी ने Shahbaz Sharif पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने शरीफ को दी बधाई
दरअसल, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। वहीं इससे पहले भी अप्रैल, 2022 में जब शहबाज शरीफ पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब पीएम मोदी ने इंटरनेट मीडिया साइट एक्स पर उन्हें बधाई दी थी। तब मोदी ने कहा था कि भारत इस पूरे क्षेत्र में शांति व आतंकवाद मुक्त स्थिरता चाहता है।
विदेश मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं हुआ है
बताया जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने देर शाम खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की नई सरकार को लेकर प्रतिक्रिया जारी नहीं की है। साथ ही पड़ोसी देश में नई सरकार के गठन पर तुरंत इंटरनेट मीडिया पर बधाई देने वाले पीएम नरेन्द्र मोदी की तरफ से भी कोई संदेश जारी नहीं किया गया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर