पीएम मोदी और विश्व के अन्य नेताओं ने इटली में ट्रेवी फाउंटेन का किया दौरा, जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में लेंगे हिस्सा
नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जलवायु परिवर्तन पर जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में होंगे शामिल। बता दें कि रोम में आज जी-20 सम्मेलन के आखिरी दिन सदस्य देशों के नेता जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण तथा स्थायी विकास जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
मालूम हो कि, कल सम्मेलन के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) और स्वास्थ्य के बारे में एक सत्र आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत जी-20 देशों ने इन मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए थे।
वहीं, भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चल रही महामारी कोरोना वायरस (corona virus) के खिलाफ संघर्ष में भारत के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने एक स्वास्थ्य के भारत के लक्ष्य को स्पष्ट किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह मिशन भविष्य में जानलेवा कोरोना वायरस जैसे संकटों से निपटने में विश्व की शक्ति बन सकता है। पीएम मोदी ने कहना है कि भारत अगले वर्ष के अंत तक पांच अरब कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए तैयार है।