अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथा मैच देखने जाएंगे, पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम

Share

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बेनेज इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम जाएंगे। दरअसल, इस बात के कयास पहले से लगाए जा रहे थे कि पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनेज चौथा टेस्ट देखने अहमदाबाद के स्टेडियम में जा सकते हैं, लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री आखिरी टेस्ट मैच देखने जाएंगे।

आपको बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच यह मैच 9 मार्च से शुरू होगा। वहीं, इस मैच के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बेनेज मैदान में मौजूद रहेंगे।

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मार्च से खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम को पारी 132 रनों से हराया था। इसके बाद दिल्ली टेस्ट में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दिया था। इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *