PM Kisan Yojana: PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त करेंगे जारी

PM Kisan Yojana: PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त करेंगे जारी
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र के का दौरा करेंगे. इस दौरान वे यवतमाल से पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 16वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के तहत 9 करोड़ किसान परिवारों को 21 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि का लाभ मिलेगा.
PM Kisan Yojana: क्या है यह योजना
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के अंतगर्त किसानों के अकाउंट में प्रत्येक वर्ष 6000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है. किसानों के खाते में यह धनराशि प्रत्येक 4 माह के अंतराल में 3 किस्तों में भेजी जाती है. हर किस्त में 2000 रूपये ट्रांसफर किया जाता हैं.
PM Kisan Yojana: ई-केवाईसी कराना आवश्यक
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी कराना आवश्यक है. वहीं अगर जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है. इसके अलावा उनके पास निवास प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है. साथ ही किसानों को जमीन का सत्यापन करवाना भी अनिवार्य है. इनमें से किसी भी दस्तावेज नहीं होने पर वे इस योजना से वंचित रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Gaganyaan Mission: अंतरिक्ष में जाएंगे ये चार एस्ट्रोनॉट,PM मोदी ने पहनाए एस्ट्रोनॉट विंग्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप