PM in Goa: पीएम ने गोवा को दी करोड़ों की सौगात, बोले- गोवा की धरती ने महान संतों को दिया जन्म

PM in Goa: प्रधानमंत्री मोदी आज एक दिवसीय गौवा दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने गोवा में ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित गोवा 2047’ के तहत गोवा में 1330 करोड़ रूपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। गोवा में विभिन्न परियजाओं के शिलान्यास से गोवा का संपूर्ण विकास किया जाएगा। इस दौरान पीएम ने जनता को भी संबोधित किया।
PM in Goa: ‘गोवा की धरती ने महान संतों को दिया जन्म’
पीएम मोदी ने गोवा की प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि, गोवा को प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। देश, विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य गोवा ही है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी सीजन में गोवा में एक भारत श्रेष्ठ भारत की छवि को महसूस किया जा सकता है। पीएम ने गोवा में जन्में महान संतों को याद करते हुए कहा कि गोवा की इस धरती ने कई महान संतों, कलाकारों, विद्वानों को जन्म दिया है।
झूठे लोगों को गोवा की जनता ने दिया करारा जवाब
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां अलग-अलग समाज के लोग, अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं। गोवा के यही लोग जब बार-बार भाजपा सरकार चुनते हैं तो इसका संदेश पूरे देश को जाता है। देश में कुछ दलों ने हमेशा डर, झूठ फैलाने की कोशिश की लेकिन गोवा ने ऐसे दलों को करारा जवाब दिया है।
सैचुरेशन ही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता
PM मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, “केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से कई योजनाओं में गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। हम सब जानते हैं कि जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है। जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती इसलिए मैं कहता हूं कि सैचुरेशन ही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है, वास्तविक सामाजिक न्याय है।