Petrol: में होने वाली मिलावट के बारें ऐसे करें पता
Petrol: अगर आप Bike चला रहें है. और आपकी बाइक ठीक से नहीं चल रही है रुक-रुक कर चल रही है. तो हो सकता है की आपकी Bike के पेट्रोल में मिलावट हो सकती है. पेट्रोल में मिलावट होने से इंजन की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है. और इससे बाइक को नुकसान हो सकता है. क्या आपके लिए ये पता करना मुश्किल है तो चलिए हम आपको बताते है की किस तरिके से आप पता करें की पेट्रोल में मिलावट है या नहीं.
पेट्रोल में मिलावट से क्या हो सकता है
अगर आपकी Bike के पेट्रोल में मिलावट होगी तो आपकी बाइक सही तरीके से काम नहीं करेगी. बाइक झटके खाकर चलेगी, Acceleration धीमा होगा, और इंजन बार-बार बंद हो सकता है. Mileage भी अचानक से कम हो जाएगा, और बाइक को स्टार्ट करने में दिक्कतें आएंगी.
कैसे पता करें पेट्रोल की मिलावट का
पेट्रोल की गंध काफी अलग होती है. अगर आपको पेट्रोल से सामान्य से अलग गंध आ रही है, तो इसका मतलब हो सकता है
पेट्रोल में पानी की मिलावट पहचानने का एक आसान तरीका यह है कि पेट्रोल की कुछ बूंदें एक कांच की शीशी में डालें और उसमें थोड़ा पानी मिलाएं. अगर पेट्रोल में पानी की मिलावट होगी, तो पानी और पेट्रोल अलग-अलग परतों में दिखेगा, जबकि शुद्ध पेट्रोल पानी में आसानी से नहीं घुलता है.
थोड़ा सा पेट्रोल एक सफेद टिशू पेपर पर डालें. अगर टिशू पेपर जल्दी सूख जाता है और कोई दाग नहीं छोड़ता, तो पेट्रोल शुद्ध है. अगर कोई तैलीय दाग या रंग बचा रहता है, तो इसका मतलब पेट्रोल में किसी अन्य पदार्थ की मिलावट हो सकती है.
ये भी पढे़ं-Kia EV9 Electric SUV भारतीय बाजार में होने वाली है लॉन्च
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप