मणिपुर के सबसे बड़े आतंकी संगठन UNLF ने डाले हथियार, केंद्र से हुआ शांति समझौता

PC: Twitter/ Amit Shah
UNLF Peace Agreement with Central Government: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (North East State Manipur) में शांति बहाल (Peace Making) करने की कोशिश में केंद्र को एक अहम सफलता हाथ लगी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि मणिपुर के चरमपंथी गुट (Terrorist Group) यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ़्रंट (यूएनएलएफ़) (United Nation Liberation Front) UNLF ने केंद्र सरकार के साथ एक शांति समझौता किया है.
उन्होंने इस शांति समझौते की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा मणिपुर का सबसे पुराना सशस्त्र समूह यूएनएलएफ़ हिंसा छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है. मैं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनका स्वागत करता हूं और शांति और विकास के रास्ते पर चलने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
केंद्रीय गृह मंत्री मणिपुर की अलग-अलग जनजातियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के हार ना मानने वाले अथक प्रयासों के कारण केंद्र सरकार और UNLF के बीच ये शांति समझौता कायम हो पाया है. इस समझौते के चलते राज्य और देश को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.