उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहा, कई मजदूर फंसे
Tunnel Collapsed in UttarKashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. जिसके बाद से कई मजदूरों के सुरंग में फंस जाने की ख़बर है.
यह सुरंग सिलक्यारा से डंडालगांव को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे एनएच का एक हिस्सा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस हादसे में कई मजदूर के फंसे होने का अनुमान है.
फिलहाल, दोनों समाचार एजेंसियों ने फंसे हुए मजदूरों की कोई संख्या नहीं बताई है.
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये संख्या 20 के करीब बताई गई है. सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. अंदर फंसे लोग किस हाल में हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है.
उत्तरकाशी ज़िले के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
बताया जा रहा है कि भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ है.