Advertisement

Parliament Security Breach: लोकसभा में दर्शकदीर्घा से कूदे शख्स को पकड़ने वाले MP ने क्या बताया

Parliament Security Breach

बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर PC: ANI

Share
Advertisement

Parliament Security Breach: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के सांसद मलूक नागर (Malook Naagar) ने आज लोकसभा में दो युवाओं के दर्शक दीर्घा से गैलरी से कूदने की घटना की जानकारी दी है.

Advertisement

उन्होंने बताया, “हमारी शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है. दूसरी तरफ़ धड़ाम सी आवाज़ आई. हमें लगा कि दर्शक दीर्घा से कोई गिर गया है या किसी ने धकेल दिया. या कोई रपटकर गिर गया.”

Parliament Security Breach: हस सब चारों तरफ से भागे और जोर लगा कर पकड़ लिया

उन्होंने बताया, “इतने में ही हमने देखा कि ऊपर से कोई और कूदा. जैसे ही दूसरा शख़्स कूदा, वैसे ही साफ लग गया कि कुछ गड़बड़ होने वाली है. वो शख़्स किनारे से निकलकर भागने की जगह सीटों के ऊपर कूदता हुआ भागा. तो ऊधर से हनुमान बेनीवाल और इधर से मैं. और दूसरे कई सांसद भी भागे.”

“जैसे ही उसने जूता निकाला. हम थोड़ा झिझके. पर एक दम जोर से पकड़ा. फिर उसे पीटना शुरू किया. ये मकसद था कि उस शख़्स को किसी भी तरह के हथियार निकालने से रोका जाए. फिर सुरक्षाकर्मी आ गए.”

अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को संसद भवन में दो घटनाएं दर्ज की गयी हैं. लोकसभा के अंदर दो लोगों की ओर से रंगीन धुआँ छोड़ने के साथ-साथ संसद भवन के बाहर भी दो लोगों की ओर से रंगीन धुआँ छोड़ा गया है.

साथ ही ये लोग वंदे मातरम और जय भीम जैसे नारे लगाते भी सुने गए.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha: दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे लोग कौन हैं और क्या करते हैं, IB ने क्या बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *