Advertisement

Lok Sabha: दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे लोग कौन हैं और क्या करते हैं, IB ने क्या बताया

Parliament Security Breach
Share
Advertisement

Parliament Security Breach: इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ़्तार चार लोगों से पूछताछ की है. साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ये भी बताया है कि स्थानीय पुलिस की एक टीम उनके घरों पर पहुंच चुकी है. लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

इनमें से दो लोग आज (बुधवार) को शून्यकाल के दौरान दर्शकदीर्घा से नीचे कूद गए थे. ये घटना संसद पर साल 2001 में हुए हमले की बरसी के दिन हुई.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दर्शकदीर्घा से कूदने वालों के नाम सागर शर्मा और मनोरंजना हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, “हम उनके बैकग्राउंड के बारे में जानकारी कर रहे हैं. सागर शर्मा मैसूर का रहने वाला है. वो बैंगलुरू की एक यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहा है. दूसरा व्यक्ति भी मैसूर से है.”

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आईबी और स्थानीय पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंच गई है.

Parliament Security Breach: जब्त किए गए फोन

अधिकारी ने बताया, “उनके फ़ोन जब्त कर लिए गए हैं और ये पूछताछ की जा रही है कि क्या वो किसी संगठन से जुड़े हैं. उनके पास से मिले दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और उनकी जांच की जा रही है.”

अधिकारी ने बताया, “विजटर गैलरी पहुंचने के पहले वो जहां से गुजरे उन सभी चेकप्वाइंट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.”

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Security Breach: सदन के बाहर धुआँ फेंकने वाले महिला-पुरुष गिरफ़्तार, लगा रहे थे ये नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *