Parliament : ‘ऊर्जा विकास हमारा मिशन…’, राज्यसभा में प्रहलाद जोशी बोले

Share

Parliament : संसद का सत्र चल रहा है। इसी कड़ी में प्रहलाद जोशी ने बयान दिया। राज्यसभा में उन्होंने मंगलवार को कहा कि बजट बढ़ाए जाने से नवीकरणीय ऊर्जा में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इससे ऊर्जा सुरक्षा की चेतना बनेगी और कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा। बजट बढ़ाए जाने से नवीकरणीय ऊर्जा में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे ऊर्जा सुरक्षा की चेतना बनेगी।

ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि विकसित भारत हमारा मिशन है, ऊर्जा विकास हमारा मिशन है. उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा महज एक विकल्प नहीं है बल्कि राष्ट्र की स्थिरता के लिए जरूरी है। इससे देश की तरक्की और विकास है. उन्होंने कहा कि दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र का खास महत्व है। इस पर जोर दिया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बजट बढ़ाए जाने से नवीकरणीय ऊर्जा में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे ऊर्जा सुरक्षा की चेतना बनेगी और कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा। सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा, यह पर्यावरण के हित में भी है। हमें भारत को आरई में वैश्विक नेता में बदलने के लिए इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। इसके लिए नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का बजटीय आवंटन करीब दोगुना किया गया है। यह पिछले वर्ष ₹10,000 करोड़ की तुलना में इस वर्ष ₹20,000 करोड़ है।

Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *