हरियाणा के पंचकूला में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, दो नाबालिग समेत चार की मौत

Panchkula : हरियाणा के पंचकूला में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, दो नाबालिग समेत चार की मौत
Panchkula : रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसा में चार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया।
हरियाणा के पंचकूला में रविवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पंचकूला के पिंजौर में सोलन-शिमला बाईपास पर हुए हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक परवाणु की तरफ से आ रही कार पंचकूला की तरफ जा रही थी। रास्ते में कालका बिटना कॉलोनी के पास पहुंचते ही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
दो युवक नाबालिग
ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एक युवक का शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वाले युवकों में से तीन पंचकूला और एक मोहाली का रहने वाला था जिसमें से दो युवक नाबालिग थे।
चार युवकों की मौत
यह सड़क हादसा रविवार की सुबह पांच बजे हुआ जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। बता दें कि ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर सड़क किनारे ट्रक खड़ा था। तभी कार तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक में जाकर घुस गई। इस हादसे में कार में एक युवक फंसा रह गया जिसे पुलिस ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
कार के परखच्चे उड़ गए
बता दें कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इसके अलावा एक युवक टक्कर के बाद दस फीट दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना कि पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस को भी बुलाया गया और चारों युवकों के शव को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। हालांकि पुलिस आस-पास के लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है जिससे हादसे के सही कारणों का पता चल सके।
यह भी पढ़ें : तरुनप्रीत सिंह सौंद के आदेशों के बाद 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप