Bihar Politics: लालू को मिली जमानत, BJP-RJD में हुई हाथापाई

Bihar Politics
Bihar Politics: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में जमानत मिल गई है। नौकरी के बदले जमीन घोटाला (land scam for job) मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा को जमानत दे दी है।इस खबर से दिल्ली से लेकर बिहार तक राजद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बिहार में बीजेपी विधायक इस फैसले से खुश नहीं नजर आ रहे हैं। जिसके चलते बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी और राजद विधायकों के बीच धक्कामुक्की भी देखी गई।
Bihar Politics: RJD विधायकों ने मनाई खुशी
लालू यादव को जमानत मिलने की खबर से बिहार मनें राजनीतिक पारा गर्म होने लगा है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीजेपी ने सदन में नौकरी के बदले जमीन घोटाले पर काफी सवाल उठाए थे। लेकिन इस मामले में लालू यादव को जमानत मिलने से बीजेपी का दांव उलटा पड़ गया है। लालू यादव की जमानक की खुशी में राजद के विधायकों ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे के साथ खुशी मनाई। लेकिन बीजेपी को राजद की यह खुशी रास नहीं आई। राजद विधायकों ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए आग में घी डालने का काम किया।
BJP-RJDविधायकों में हाथापाई
दरअसल मंगलवार को सदन में काफी हंगामा हुआ था। जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी विधायकों को सस्पेंद कर दिया था। जिसके विरोध में विधानसभा के बाहर भाजपा के सभी विधायक राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। तभी राजद विधायक भाजपा के विधायकों को लालू यादव के जमानत की खुशी में मिठाई खिलाने चले गए। जिसके बाद दोनों पार्टी के विधायकों के बीच विधानसभा के बाहर हाथापाई हो गई। हाथापाई के दौरान विधायकों ने एक दूसरे के ऊपर लड्डू भी फेंके।
नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप
इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद विधायकों ने गुंडागर्दी की है। हम सभी भाजपा विधायक यहां थे और हमने उनके लिए अंदर जगह छोड़ दी, लेकिन बाहर आकर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। लड्डू खिलाने के बहाने धक्का-मुक्की कर रहे हैं। मैं राज्यपाल से इसकी शिकायत करूंगा।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Crime: इंसानित हुई शर्मसार, पैसों के लिए युवक ने रची गंदी साजिश