Uttar Pradesh Crime: इंसानित हुई शर्मसार, पैसों के लिए युवक ने रची गंदी साजिश

Uttar Pradesh Crime: गाजीपुर से इंसानित को बेहद शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां पैसे के लालच में एक युवक ने नाबालिग लड़की को अपने दोस्तों के हवाले कर दिया। जिसके बाद युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसे गंगा नदी में फेंक दिया।
नाबालिग को फुसलाकर अपने साथ ले गए आरोपी
गाजीपुर की सादपुर पुलिस (Sadpur Police) ने दुष्कर्म के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी विरेंद्र 5 मार्च को पिता की तबियत खराब होने के चलते उनकी जगह मजदूरी करने गया था। जहां उसने मकान मलकिन की पोती को अपने साथ घुमने के लिए मना लिया। आरोपी विरेंद्र ने अपने दोस्त विजय कुमार के साथ मिलकर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। सैदपुर के ग्राम भटौला लिंक मार्ग से वाराणसी घूमाने के नाम पर उन्होंने नाबालिग को अपनी मोटर साईकिल पर बैठा लिया। फिर दोनों आरोपियों ने चौबेपुर ले जाकर नाबालिग लड़की को अपने तीन दोस्तों के हवाले कर दिया।
आरोपी के दोस्तों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
चौबेपुर में आरोपियों के तीन दोस्त, शैलेश देवराम, शिवांश और राहुल दो मोटर साईकिलों से मिले। लड़की को अपने दोस्तो को सौंप कर आरोपी विरेन्द्र और विजय दोनों वापस आ गए। जिसके बाद शैलेश, शिवांश और राहुल तीनो ने नाबालिग लड़की के साथ वाराणसी हाईवे (Varanasi Highway) के किनारे खेत में दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद दिन भर उसे वाराणसी घूमाते रहे। फिर पकड़े जाने के डर से लड़की को वाराणसी के विश्व सुन्दरी पुल (Vishwa Sundari Bridge of Varanasi) से गंगा नदी में नीचे फेक दिया।
दुष्कर्म के बाद लड़की को गंगा नदी में फेंका
नदी में मछली पकड़ रहे लोगों ने नाबालिग लड़की को बचाकर नगवां पुलिस चौकी को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुल्स ने उसे वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर (BHU Trauma Center)में भर्ती कराया गया। लड़की के होश में आने के बाद नाम पता पूछकर उसके घर पर सूचना दी गई। और ईलाज के बाद उसे परिजनों की सौंप दिया गया।
परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
समाज के डर के चलते परिजनों ने काफी इंतजार के बाद 12 मार्च को 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद तत्काल एक्शन में आई पुलिस ने 14 मार्च को सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उसने मोबाईल फोन खरीदने के लिए रुपये की जरुरत थी। अपने तीनों दोस्तो से 20 हजार रुपए मिलने की लालच में उसने लड़की को उन्हें सौपा था।
ये भी पढें: भिखारी मुक्त शहर बनेगा Varanasi, जानें प्रशासन का क्या है प्लान?