Advertisement

पाकिस्तान की पहली फीमेल रैपर ईवा बी की हुई सगाई, फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

Share
Advertisement

ईवा बी पाकिस्तान की पहली फीमेल रैपर है । ईवा बी ने अपनी आवाज और रैप सॉन्ग से दुनियाभर में अपना अच्छा खासा नाम कमाया है । अब पाकिस्तानी रैपर ईवा बी ने सगाई कर ली है। फैंस लगातार उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं ।

Advertisement

ईवा बी ने खुद अपनी सगाई की गुड न्यूज अपने फैंस को दी । ईवा ने इंस्टाग्राम पर सगाई के फोटो और वीडियो शेयर किए । ईवा बी पहली वीडियो में अपने मेहंदी लगे हुए हाथ और अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट कर रही हैं । दूसरे वीडियो में फूलों से सजी बास्केट में ईवा की सगाई की रिंग रखी है । आखिरी फोटो में उन्होंने अपना इंगेजमेंट केक फैंस को दिखाया है । केक के ऊपर उर्दू में ‘मंगनी मुबारक’ लिखा है. साथ में S हार्ट M बना है ।

ईवा बी के फिऑन्से का नाम मुदस्सर कुरैशी है । ईवा बी को फैंस ढेर सारा प्यार और खूब बधाइयां दे रहे हैं ।

आपको बता दें कि ईवा बी अपने देश की पहली फीमेल रैपर हैं । ईवा बी ने पॉपुलर वेब सीरीज Ms Marvel में भी गाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *