Pakistan: इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की बढ़ी मुश्किलें… कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर भेजा…
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट से मिली खुशी ज्यादा समय तक उन्हें खुश नही रख पाई. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को एक दिन पहले इद्दत गैर-इस्लामिक निकाह के मामले में बरी किया गया था लेकिन राहत मिलने से पहले ही इमरान खान को नए तोशाखाना मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और अब अदालत ने उन्हे 8 दिन की फिजिकल रिमांड पर भेज दिया है ।
कोर्ट ने दी 8 दिन की रिमांड
Pakistan: अदालत के न्यायाधीश ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को इमरान खान और उनकी पत्नी की जांच करने का आदेश दिया था। संघीय सरकार से मंजूरी के बाद, पाकिस्तानी कानून और न्याय मंत्रालय ने एक ताजा तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी के खिलाफ जेल की सजा को मंजूरी देते हुए एक अधिसूचना जारी की। अधिसूचना एनएबी अध्यादेश 1999 की धारा 16-बी के तहत जारी की गई थी और मुकदमा जेल परिसर के अंदर आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – PM Modi: PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप, टेलर स्विफ्ट को छोड़ा पीछे, X पर 100 मिलियन से अधिक हुए फॉलोअर्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप