Pakistan Election: चुनाव में जीत के बाद इमरान खान का भाषण- ‘मेरी प्यारी आवाम…’
Pakistan Election: पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव हुए जिसके नतीजे अब सामने आ चुके हैं। 266 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में सबसे ज्यादा 97 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इनमें भी ज्यादातर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की पार्टी पीटीआई (PTI) के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार हैं। चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन (PML-N) पार्टी को 72 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीपीपी(PPP) ने 52 सीटों पर जीत हासिल की है। इस बीच, भ्रष्टाचार के मामले में अदियाला जेल में बंद इमरान का एक भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस भाषण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया है।
एआई का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान का चुनाव में जीत के बाद का भाषण जारी किया गया है। इसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ के ‘लंदन प्लान’ को मतदाताओं ने विफल कर दिया है।
Pakistan Election: विजयी भाषण में इमरान खान ने क्या कहा
यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इमरान खान के आधिकारिक खाते पर भी जारी की गई है। इसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, मेरे पाकिस्तानियों आपने कल वोट देकर अपनी वास्तविक आजादी की बुनियाद रख दी है। मैं आपको 2024 का चुनाव जीतने पर मुबारकबाद देता हूं। मुझे आप सब पर पूरा भरोसा था कि आप वोट देने निकलेंगे। आपने मेरे भरोसे का मान रखा है और आपके भारी मतदान ने सबको हैरान कर दिया है। आपके वोट की वजह से लंदन प्लान विफल हो चुका है। नवाज शरीफ एक कमजर्फ इंसान है, जिसने आधिकारिक नतीजे के बावजूद तीस सीट पीछे होते हुए भी जीत का भाषण दिया है। कोई पाकिस्तानी इसे नहीं मानेगा और अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी उस पर बखूबी लिख रहा है।
‘अब हमें ऊंची उड़ान से कोई नहीं रोक सकता’
इसमें आगे वह कह रहे हैं, ‘आजाद सूत्रों के मुताबिक धांधली शुरू होने से पहले हम 150 सीटों पर जीत रहे थे। फॉर्म-5 के आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त हम 170 सीटों पर जीत रहे हैं। मेरे पाकिस्तानियों, आपने तारीख रकम कर दी है। मुझे आप पर बहुत फख्र है और मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने हमें एक कौम बना दिया है। अब हमें ऊंची उड़ान से कोई नहीं रोक सकता। आखिर में, आपने घबराना नहीं है। दो साल के सख्त जुल्म और नाइंसाफियों के बावजूद हमनें नेशनल असेंबली चुनाव दो तिहाई सीटों से जीत लिया है।’
यह भी पढ़ें:-Delhi World Book Fair: किताब प्रेमियों के लिए सज गया दिल्ली विश्व पुस्तक मेला, जानें पूरी डिटेल्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप