न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार, जानें कप्तान ने हार की क्या बताई वजह ?

Share

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को शर्मनाक हार मिली। कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि न्यूजीलैंड में न्यू बॉल खेलना आसान नहीं है, लेकिन हमारी टीम में अच्छे गेंदबाज हैं, हम आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम बैठेंगे, बातचीत करेंगे और अगले गेम के बारे में सोचेंगे। हमारे पास तीन डेब्यूटेंट थे, वे जितने अधिक मैच खेलेंगे, उतना ही सीखेंगे। 

सलमान अली आगा ने कहा कि यह बहुत मुश्किल है, हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेले, लेकिन हम डुनेडिन में अच्छा करेंगे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत सीम मिल रही थी। बहरहाल, हमने अपने खिलाड़ियों से बात की। अब हमारा पूरा फोकस अगले टी20 मैच पर है।

टीम महज 91 रन पर ही सिमट गई

उन्होंने कहा कि हमारी टीम में 3 खिलाड़ी पहली बार खेले, लेकिन जैसे-जैसे खेलते जाएंगे। अब इस टी20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम महज 91 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से बात करें तो खुशदिल शाह ने 30 गेंदों पर 32 रन बनाए।

दरअसल, आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने 18 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई तो पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा दी। महज 10 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें : गोल्ड स्मगलिंग केस में एक्ट्रेस रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव जांच के घेरे में, सरकार ने भेजा अनिवार्य अवकाश पर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें