ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी केस: खान चाचा और टाउन हॉल रेस्तरां का रजिस्ट्रेशन किया गया रद्द

नई दिल्ली। कोरोना महमारी में यह रेस्तरां बेहद चर्चा में बना रहा। दिल्ली का मशहूर खान चाचा और टाउन हॉल रेस्तरां का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी से संबंधित मामले में दिल्ली पुलिस के लाइसेंस विभाग ने खान चाचा और टाउनहॉल रेस्टोरेंट के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया है।
दरअसल, इन दोनों ने रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी और कालाबाजारी करने के आरोप लगाए थे। दिल्ली पुलिस को इन दोनों ही रेस्टोरेंट से काफी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले थे।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में फंसे नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने मई में गिरफ्तार किया था।
खान चाचा दिल्ली का जाना-माना रेस्टोरेंट है और यह काफी फेमस है।
खान चाचा के मालिक नवनीत कालरा ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था, लेकिन उसे वहां से राहत नहीं मिली थी। हालांकि बाद में साकेत कोर्ट से उन्हें राहत मिली।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई नामी-गिरामी रेस्टोरेंट में छापेमारी की थी। जहां से सैकड़ों की संख्या में कंसंट्रेटर्स बरामद किए गए थे। इस दौरान खान चाचा रेस्टोरेंट, लोधी कॉलोनी स्थित नेगे जू रेस्टोरेंट में भी छापेमारी की गई थी। इस रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा है।
यहां से भी बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए। इन सबका मास्टरमाइंड नवनीत कालरा को बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, लंदन में बैठे मैट्रिक्स सेल्युलर कंपनी के मालिक गगन दुग्गल ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की ब्लैक मार्केटिंग करने का प्लान बनाया और उसके बाद नवनीत कालरा के रेस्टोरेंट में रखकर इन कंसंट्रेटर्स को बेचा जा रहा था। गगन दुग्गल की कंपनी का भारत में CEO गौरव खन्ना है। जो इस पूरे खेल में शामिल था।