Whatsapp Upcoming Feature: Ownership ट्रांसफर करने वाला नया फीचर, जानें क्या आप कर पाएंगे इस्तेमाल ?

Ownership Transfer Feature coming in whatsapp for channel users how to use details in hindi
Share

Whatsapp Upcoming Feature:

आपका एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए व्हाट्सऐप(Whatsapp Upcoming Feature) एक शानदार फीचर ऐप में जोड़ने के लिए लेकर के आया है। इस फीचर की मदद से यूजर Ownership को ट्रांसफर(Ownership Transfer Feature) करने में सक्षम होंगे। हालांकि फिलहाल इसे  Android बीटा वर्जन 2.24.2.17 में देखा गया है। ऐप में रोलआउट के बाद इससे यूजर को Ownership ट्रांसफर की आजादी मिलने वाली है।

Ownership Transfer Feature

इस शानदार फीचर की जानकारी कंपनी पर निरंतर नजर बनाए हुई कंपनी Wabetainfo ने दी है। ध्यान रहे सामान्य यूजर्स या फिर ग्रुप एडमिन इस ओनरशिप को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। इसे केवल चैनल अपडेट के लिए ही जोड़ा जा रहा है। फिलहाल फीचर डेवलपमेंट फेज में है। अगर आपको यह नहीं पता कि आखिर ओनरशिप ट्रांसफर है, क्या तो आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

क्या है ओनरशिप ट्रांसफर

इस फीचर को  चैनल क्रिएट करने वाले यूजर्स अपनी एडमिनिस्ट्रेटिव राइट्स किसी अन्य यूजर को ट्रांसफर करने की आजादी प्रदान करता है। यानी यदि आपका कोई चैनल है, और उस चैनल के राइट्स आप किसी अन्य सदस्य के साथ साझा करना चाहते हैं, तो अब ऐसा करने में आप सक्षम हो पाएंगे। फिलहाल ऐसा नहीं किया जा सकता है। जिसके कारण कई यूजर्स को अभी चैनल फीचर का इस्तेमाल में कई दिक्कतें आती है। ओनरशिप ट्रांसफर फीचर जुड़ जाने से किसी भी वाट्सऐप चैनल को अच्छी तरह से मैनेज किया जा सकेगा।

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल

यह फीचर यूजर्स के लिए काफी सिक्योर रहने वाला है।

किसी भी यूजर को ओनरशिप ट्रांसफर करने में दिक्कत नहीं होगी

वाट्सऐप चैनल में ओनरशिप ट्रांसफर करने का विकल्प दिखने लगा है।

यह विकल्प चैनल पर टैप करने के बाद दिखेगा।

ट्रासंफर ओनरशिप पर टैप करेंगे, उनसे दूसरे यूजर का नाम पूछा जाएगा

यह भी पढ़े: India vs Afghanistan: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया, जानें कल के मैच का हाल

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *