ORMAX TRP 47 Week: ‘तारक मेहता’ ने फिर दी ‘अनुपमा’ को मात, ‘बिग बॉस’ ने पक्की की टॉप 10 में जगह
ऑरमैक्स मीडिया हर हफ्ते टीवी शोज की टीआपपी लिस्ट आउट करता है । जिससे ये पता लग जाता है कि दर्शकों ने किस शो कितना पसंद किया है। किस शो की कैसी रेटिंग चल रही है । साल के 47 हफ्ते की टीआपी लिस्ट जारी हो गई है । आइए जानते है कि उसके हिसाब से कौन सा शो कैसा कर रहा है ।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दिलीप जोशी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर बार की तरह इस बार भी नंबर 1 पर बन हुआ है । दर्शकों ने इस शो को 71 रेटिंग दी है।
अनुपमा
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ दूसरे स्थान पर रहा और इसे 68 रेटिंग मिली।
ये रिश्ता क्या कहलाता
प्रणाली राठौड़ और हर्षद चपोड़ा का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता तीसरे स्थान पर रहा । साथ ही इसे दर्शकों ने 66 रेटिंग दी ।
कुमकुम भाग्य
मुग्धा चापेकर और कृष्णा कॉल के ‘कुमकुम भाग्य’ ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। शो को दर्शकों की ओर से 64 रेटिंग मिली है।
कौन बनेगा करोड़पति
अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 14 पांचवे नंबर पर रहा । दर्शकों को बिग बी का अंदाज पसंद आ रहा है।
गुम है किसी के प्यार
नील भट्ट और आयशा सिंह का ‘गुम है किसी के प्यार में छठे स्थान पर रहा। इस शो को दर्शकों से 62 रेटिंग मिली।
द कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा सांतवें स्थान पर रहा । इस हफ्ते इस कार्यक्रम ने 61 रेटिंग बटोरी।
बिग बॉस 16
सलमान खान का धमाकेदार शो बिग बॉस इस हफ्ते आठवें नंबर पर रहा। ये शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है ।
इंडियन आइडल
नेहा कक्कड़ का ‘इंडियन आइडल इस हफ्ते नौवे नंबर पर रहा । इस हफ्ते इस कार्यक्रम को 60 रेटिंग मिली।
नागिन 6
तेजस्वी प्रकाश स्टारर ‘नागिन 6’ इस हफ्ते 10वें स्थान पर रहा। हो सकता है कि जनवरी तक तेजस्वी प्रकाश का नागिन 6 बंद हो जाए ।