संसद में हो रहे संग्राम के बीच विपक्षी सांसदों की टीम जाएगी मणिपुर

विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसद उत्तर पूर्वी राज्य की स्थिति का आकलन करने के लिए 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेंगे, जो 3 मई से जातीय हिंसा से ग्रस्त है।
लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मनिकम टैगोर ने पीटीआई को बताया कि 20 से अधिक विपक्षी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह के अंत में मणिपुर का दौरा करेगा और राज्य की स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लेगा।
विपक्षी नेता पिछले कुछ समय से हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा करना चाह रहे थे, लेकिन वहां की स्थिति को देखते हुए उन्हें अनुमति नहीं दी गई। हालाँकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे पहले मणिपुर में कुछ स्थानों का दौरा किया था।
26-दलीय गठबंधन भारत के कई सांसद प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।
वे मणिपुर पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा और वहां की मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Amitabh Bachchan ने महिलाओं के इनरवियर को लेकर कही थी ये बात, यूजर बोले – ‘समझ गया जया ऐसी क्यों बनीं’