UP: ऑनलाइन हेल्प के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हुआ शख्स

Online Fraud

Online Fraud

Share

Online Fraud: ऑनलाइन सुविधाओं से जिंदगी जितनी आसान हुई है उतना ही धांधली और फर्जीवाड़ा भी बढ़ा है. कानपुर का मामला भी कुछ ऐसा ही है. यहां एक युवक से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में गलती हुई तो उसने हेल्पलाइन नंबर का सहारा लिया लेकिन उसे पता नहीं था कि यह हेल्पलाइन नंबर ही उसे पुलिस से मदद मांगने पर मजबूर कर देगा.

दरअसल कानपुर निवासी जयदीप वर्मा अपने किसी जान पहचान वाले को कुछ पैसे ऑनलाइन माध्यम से भेजे. जयदीप ने ये रुपये ट्रांसफर करने में कु गलती कर दी. इससे पैसे किसी और खाते में ट्रांसफर हो गए. इस बात से परेशान जयदीप ने गूगल पर संबंधित बैंक का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया.

जयदीप को गूगल पर जो नंबर मिला उसे उसने अपने फोन से डायल किया और सारी घटना बताई. लेकिन इस हेल्पलाइन नंबर पर बात करते हुए जयदीप से साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसके होश फख्ता हो गए.

दरअसल हेल्पलाइन नंबर जो उसे मिला था वो फर्जी और फ्रॉड था. इस नंबर पर बात कर रहे शख्स ने उसे एक ऐप अपलोड कर शिकायत करने को कहा. इसी प्रोसेस को फॉलो करते हुए जयदीप के अकाउंट से 1,75,200 रुपये उड़ गए. इसके बाद उन्हें अपने संग फ्रॉड होने का एहसास हुआ.

जयदीप ने इस मामले की शिकायत के लिए पुलिस के साइबर सैल से संपर्क कर जानकारी दी. डीसीपी अपराध और साइबर क्राइम आशीष श्रीवास्तव के अनुसार शिकायत मिलने के फौरन बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्रॉड ट्रांजेक्शन वाले अकाउंट को फ्रीज करवा कर पीड़ित के पैसे वापस दिलवाए गए.

यह भी पढ़ें: Bihar: अधिकांश हिस्सों में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *