Onion Peel Benefits: प्याज के छिलके फेंकने से पहले जान लें इसके फायदे

Onion Peel Benefits: वैसे प्याज का उपयोग तो पकवानों को बनाने में खूब किया जाता है. बिना इसके इस्तेमाल किए लोगों को खाने का स्वाद अधूरा सा लगता है. यह खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ ही हेल्थ के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद होता है, लेकिन लोग अक्सर इसका इस्तेमाल करते हुए गलती करते है. वे प्याज के छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज के ये छिलके कितने काम के होते हैं, तो आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.
दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मददगार
प्याज के छिलके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च करने से बच सकते हैं. प्याज के छिलकों का इस्तेमाल करने के लिए आप इसे पीसकर इसमें गुलाब जल और हल्दी को अच्छी तरह से मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगा सकते हैं.
पौधों के लिए खाद बनाएं
प्याज के छिलकों का इस्तेमाल करके आप पौधों के लिए खाद बना सकते हैं. खाद बनाने के लिए आप प्याज के छिलकों को एक खाली बर्तन में लेकर उसे ऊपर से मिट्टी डालकर कवर कर लें. इसे तैयार होने में करीब एक महीने का समय लगेगा.
डैंड्रफ की को दूर भगाए
प्याज के छिलके बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है. अगर आप रूसी की समस्या से परेशान है तो प्याज के छिलके का इस्तेमाल आपके लिए असरदार उपाय साबित हो सकता है. इसके इस्तेमाल से आप डैंड्रफ से छुटका पा सकते हैं. इसके लिए आप प्याज के छिलके को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से बालों को घोएं.
ये भी पढ़ें-Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष की बढ़ाई गई सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी Z+ सिक्योरिटी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”हिन्दी ख़बर ऐप