Sanjay Singh की जमानत पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- कुछ सालों में जेल भेजना नियम बना और जमानत अपवाद

Sanjay Singh की जमानत पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, बोले- कुछ सालों में जेल भेजना नियम बना और जमानत अपवाद

Share

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, पिछले कुछ वर्षों में जेल भेजना नियम बन गया है और जमानत देना अपवाद. मनीष तिवारी ने कहा कि यह अच्छा है कि महीनों जेल में रहने के बाद आप के राज्यसभा सदस्य को जमानत मिल गई है. उन्होंने कहा, ‘हमने हमेशा इस बात में विश्वास किया है जो जस्टिस कृष्ण अय्यर ने 1974 में कही थी कि जमानत प्रदान करना नियम होना चाहिए और जेल भेजना अपवाद.

Sanjay Singh: जेल भेजना बन गया है नियम बन- मनीष तिवारी

उन्होंने प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए आगे कहा कि आपराधिक कानून इसी सिद्धांत पर चलना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कुछ वर्षों में इसका उलटा कर दिया गया है और जेल भेजना नियम बन गया है एवं जमानत प्रदान करना अपवाद हो गया है।.

ये भी पढ़ें- PM Modi in Rudraur: शंखनाद रैली में PM मोदी की हुंकार, बोलें- मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *