शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा- मुझे अपने आदरणीय शिक्षकों की याद आती है
नई दिल्ली: आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को सभी छात्र और शिक्षक बड़े उल्लास के साथ मनाते है। यह दिवस पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है।
मालूम हो कि शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के सभी शिक्षकों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि ‘आज तक मुझे अपने आदरणीय शिक्षकों की याद आती रहती है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि राष्ट्रपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद, मुझे अपने स्कूल में जाकर, अपने वयोवृद्ध शिक्षकों का सम्मान करने तथा उनका आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ था।’
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस के अवसर पर तमाम शिक्षकों को एक संदेश देते हुए बताया है कि, ‘शिक्षकों को ध्यान रखना चाहिए कि प्रत्येक विद्यार्थी की क्षमता अलग होती है। उनकी प्रतिभा अलग होती है। मनोविज्ञान अलग होता है। सामाजिक पृष्ठभूमि व परिवेश भी अलग-अलग होता है। इसलिए हर एक बच्चे की विशेष जरूरतों, रुचियों और क्षमताओं के अनुसार उसके सर्वांगीण विकास पर बल देना चाहिए।’
बता दें कि, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आगे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे बताया कि ‘डॉक्टर राधाकृष्णन एक दार्शनिक और विद्वान के रूप में विश्व-विख्यात थे। यद्यपि उन्होंने अनेक उच्च पदों को सुशोभित किया, परंतु वे चाहते थे कि उन्हें एक शिक्षक के रूप में ही याद किया जाए। डॉक्टर राधाकृष्णन ने एक श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।’