कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला ग्राउंड से महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर कसे तंज
कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान से बीजेपी पर हमला करते हुए महंगाई,बेरोजगारी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर बीजेपी पर हुकांर भरती हुई नजर आई। इस रैली में भारी संख्या में लोग कांग्रेस को समर्थन करने के लिए जुटे। समर्थकों के साथ साथ इस रैली में देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होने के लिए पहुंचे।
कांग्रेस दिल्ली के मंच से बीजेपी पर करेगी तीखे वार
7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत से पहले कांग्रेस आज रामलीला मैदान (Ram Leela Ground) पर बीजेपी (BJP) के खिलाफ महंगाई से लेकर बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दे पर घेरते हुए कई तीखे शब्दों का इस्तेमाल करती हुई नजर आई। रैली से ठीक पहले सुबह करीब 11 बजे पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मुख्यालय में एकत्रित हुए यहां से पार्टी के सभी लोग बस में बैठकर रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए लेकिन वहां पहुंचते ही कांग्रेस के नेता अधीर रंजन को मार्च निकालते समय समर्थकों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया इस बीच समर्थकों और दिल्ली पुलिसकर्मियों के बीच काफी झड़प भी हुई उसके बाद कांग्रेस समर्थकों को पुलिस ने रामलीला मैदान में आकर छोड़ दिया।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर की तीखे शब्दों की बौछार
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर बीजेपी पर हल्ला बोल आंदोलन को लेकर ट्विट करते हुए बोला है कि बढ़ती महंगाई की मार से बेबस और लाचार जनता को निजात दिलाने के लिए आज गूंगी-बहरी बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेसजनों की हुंकार।
पीएम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते (प्रियंका गांधी)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री को घेरा है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। उन्हें जनता की तकलीफें सुननी ही पड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।