ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व मुख्यमंत्री पर किया सियासी प्रहार, अखिलेश यादव को बताया घमंडी

यूपी की सियासत में एक बार फिर से बयानों के तीर की शुरूआत हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को मऊ पहुंचकर मीडिया को संबोधित किया है। यहां उन्होंने मीडिया से बात की और इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया यानी अखिलेश को आड़े हाथों लिया बता दें कि उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) हमारे नहीं समाजवादी पार्टी के नेता हैं। ओपी राजभर ने कहा कि मुझे खत्म करने के लिए सपा मुखिया ने इस तरह की सियासी चाल चली थी। सपा ने डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलवाकर हमें खत्म करने का प्रयास किया था। ओपी राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी से समझौते में 12 सीटें दी गई और उसी में अब्बास थे और सिंबल हमारा था। आज विधायक समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर घूमते हैं।
अखिलेश यादव को बताया घमंडी
ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि वे 100 प्रतिशत सही कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अखिलेश को बहुत घमंड हो गया था, ओम प्रकाश को खत्म करने का प्रयास किया. उन्होंने जहां पर भी टिकट दिया यह चाहा कि ओमप्रकाश राजभर हार जाए। सरकार तो हमारी बन रही है। अगर ओमप्रकाश के विधायक नहीं रहेंगे तो यह क्या कर पाएंगे।”