ओमिक्रॉन: संकट में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
दुनियाभर में फैल रहे ओमिक्रॉन के दहशत के बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे को लेकर बयान दिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट के मद्देनजर आगामी दक्षिण अफ़्रीका दौरे को लेकर बीसीसीआई से और स्पष्ट तौर से बात कर रहे हैं।
इससे पहले ख़बरें थी कि बीसीसीआई इस मामले में रविवार तक फ़ैसला करेगी। गौरतलब है कि 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन साउथ अफ्रीका में सामने आए कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण दौरा संकट में दिखाई दे रहा है।