Old Goa: रेस्तरां में ग्राहक से मारपीट, डॉक्टर समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज
Old Goa:
ओल्ड गोवा के एक रेस्तरां में मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ ग्राहकों ने दूसरे ग्राहक के साथ जमकर मारपीट की है। यह वारदात 7 फरवरी की रात करीब 11 बजे की है।
4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ओल्ड गोवा के एक रेस्तरां में आए कुछ ग्राहक एक दूसरे ग्राहक पर टूट पड़े। उन्होंने रेस्तरां में जमकर हगांमा किया औऱ उस शख्स के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद वहां डर का माहौल बन गया, जिसके चलते मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों में डॉक्टर भी शामिल
बता दें कि इस मारपीट में शामिल आरोपियों में एक शख्स पेशे से डॉक्टर है। एक पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि आरोपियों की पहचान डॉ. अजेय मुंधेकर, शुभम सावंत, स्वप्निल नाइक और अब्राहम गायकवाड़ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टर पणजी के पास एक निजी अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत है।
जानें पूरा मामला
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अब तक हुई जांच के अनुसार, मामले के मुख्य आरोपी डॉ. मुंधेकर ने अपने साथी ग्राहक के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया था और मारपीट की थी। आरोपी ने मारपीट के दौरान ओल्ड गोवा गांव में स्थित उस रेस्तरां की मेज भी तोड़ दी थी। पुलिस ने हमले के पीछे का मकसद अभी तक नहीं बताया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अतिक्रमण, उकसावे, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हमला करने और गलत तरीके से रोकने के आरोप में केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें – Adipurush: ‘मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी कर सकूं’, सैफ ने तोड़ी चुप्पी
हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App