Advertisement

Adipurush: ‘मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी कर सकूं’, सैफ ने तोड़ी चुप्पी

Adipurush: Saif Ali Khan spoke about 'Adipurush' after 9 months of releasing the movie.
Share

Adipurush:

Advertisement

पिछले साल रिलीज हुई आदिपुरुष फिल्म पर अब नौ महीने बाद सैफ अली खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। रिलीज के 9 महीने बाद अब सैफ ने इस पर बात की है।

Advertisement

Adipurush: सैफ ने निभाया था रावण का रोल

बता दें कि डायरेक्टर ओम राउत की रामायण पर बेस्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ ने रावण का किरदार निभाया था। इस फिल्म की जनता ने जमकर आलोचना की थी और सैफ के किरदार को भी इसका शिकार होना पड़ा था। सैफ के लुक से लेकर, उनके डायलॉग तक पर जनता ने खूब टिप्पणी की थी।

मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं

विवादों में घिरी इस फिल्म पर अब आखिरकार सैफ ने बात की है। उन्होंने कहा कि ‘मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी कर के बच निकलूं.’ उन्होंने बातचीत में आगे कहा, ‘मैंने कभी खुद को एक स्टार की तरह नहीं देखा, और मैं ऐसा करना भी नहीं चाहता मुझे स्टार होना पसंद है, मगर मैं किसी धोखे में नहीं रहना चाहता। मेरे पेरेंट्स बड़े स्टार हैं, लेकिन बहुत रियलिस्टिक, बहुत नॉर्मल हैं। जीवन में बहुत कुछ है जिसके लिए रियल रहना जरूरी है, मेरा फोकस हमेशा उसी पर रहा है। आईडिया ये है कि फेल होने से नहीं डरना चाहिए’।

लेखक ने मानी थी गलती

बता दें कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम और कृति सेनन ने सीता का रोल किया था। सैफ ने फिल्म में रावण का किरदार निभाया था। जनता ने इस की, रामायण से छेड़छाड़ करने के लिए खूब आलोचना की थी। जनता को फिल्म में रावण और हनुमान के किरदार पसंद नहीं आए थे। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने बाद में एक इंटरव्यू में माना था कि इस फिल्म में उनसे गलती हुई थी।

ये भी पढ़ें – Article 370 Trailer: यामी गौतम के घर गूंजने वाली है किलकारी, दी खुशखबरी

हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें