Odisha: ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने जारी किया नया सर्कुलर, इन चीजों को लेकर दिए निर्देश
ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद रेलवे अलर्ट हो गया है। अब दुर्घटना के कुछ दिन बाद ही रेलवे ने नया सर्कुलर जारी कर दिया। आपको बता दें कि सोमवार (5 जून) को रेलवे ने अपने जोनल मुख्यालय को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि स्टेशन रिले रूम और कंपाउंड हाउसिंग सिग्नलिंग इक्विपमेंट में डबल लॉक की व्यवस्था हो।
बता दें कि ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे की शुरुआती जांच में दुर्घटना की वजह सिग्नलिंग डिस्टरबेंस बताया गया है। मिडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रेलवे ने यह भी निर्देश दिया कि स्टेशन सीमा के भीतर सभी ‘गुमटी’ हाउसिंग सिग्नलिंग इक्विपमेंट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही इसके लिए एक सुरक्षा अभियान भी शुरू किया जाना चाहिए।
गौरतलब हो कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम करीब 7 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया था। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेनों के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस, मालगाड़ी और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बीच हुआ था। हादसे में 275 लोगों की जान चली गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident: हादसे के बाद 48 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के बदले गए रुट