‘यूपी में अब क़ानून राज, किसी का धर्म और जाति नहीं देखती भाजपा: योगी आदित्यनाथ

Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और अपने कार्यकाल में राज्य में कानून का राज और सुरक्षा की गारंटी होने का दावा किया।

सीएम योगी ने कहा, “पहले गरीबों की संपत्ति और उनकी जमीनों पर कोई भी गुंडा, माफिया या सत्ताधारी दल का व्यक्ति जबरन कब्जा कर लेता था।

आज उत्तर प्रदेश अराजकता से मुक्त हो गया है, प्रदेश में अब कानून का राज है, सुरक्षा की गारंटी है। ‘डबल इंजन’ की सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में एक समान विकास परियोजनाएं लाकर राज्य को प्रगति के पथ पर ले जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी किसी का धर्म, मजहब और जाति नहीं देखती है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने शुरू किया ‘आपरेशन मर्यादा’ , तीर्थस्थलों पर नशेड़ियों, हुड़दंगियों पर लगेगी लगाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *