Nova Agritech Limited का IPO अगले हफ्ते होगा open, 23 से 25 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाय

Share

Business: अगले हफ्ते, नोवा एग्रीटेक लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग, ou IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन, खुला होगा. कम्पनी इस इश्यू से ₹143.81 करोड़ जुटाना चाहती है.

23 जनवरी से 25 जनवरी तक, रिटेल निवेशक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे. 31 जनवरी को, कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे.

minimum और Maximum कितना पैसा लगा सकते हैं? 

IPO के लिए रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट, यानी 365 शेयर, भरना होगा. कम्पनी ने IPO के लिए ₹39-₹41 प्रति शेयर निर्धारित किया है. 1 लॉट के लिए ₹14,965 लगाने होंगे यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹41 के हिसाब से अप्लाय करते हैं. रिटेल निवेशक 13 लॉट (यानी 4745 शेयर) बिडिंग कर सकते हैं, जिसमें ₹194,545 इन्वेस्ट करना पड़ेगा.

₹112 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी कंपनी

इस इश्यू के लिए कंपनी ₹112 करोड़ के 27,317,073 फ्रेश शेयर जारी करेगी। जबकि, कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेश ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹31.81 करोड़ के 7,758,620 शेयर बेचेंगे।

यह भी पढ़ें: Tata Motors: 1 फरवरी से टाटा के सभी पैसेंजर व्हीकल महंगे होंगे, 0.7% तक बढ़ेंगे दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें