नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की हुई मौत, लगभग 100 लोग घायल

North Macedonia :

नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग

Share

North Macedonia : नॉर्थ मैसेडोनिया में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां कोकानी में स्थित पल्स नाइट क्लब में भीषण आग लग गई। इसमें 51 लोगों की मौत हुई है और लगभग 100 अन्य घायल हो गए। नॉर्थ मैसेडोनिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी गई।

सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में भीषण आग लगी दिख रही है और आसमान में घना धुआं दिख रहा है।

स्थानीय मीडिया का दावा- 50 से ज्यादा की मौत

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

गृह मंत्री ने दी जानकारी

गृह मंत्री पांसे तोशकोवस्की ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि आग देर रात 2:35 बजे एक स्थानीय पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान लगी। उन्होंने कहा कि क्लब में जाने वाले युवाओं ने आतिशबाजी की जिससे आग लग गई। परिवार के सदस्य अस्पतालों और कोकानी में कार्यालयों के सामने एकत्र होकर अधिकारियों से इस संबंध में अधिक जानकारी देने की गुहार लगा रहे हैं।

पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

तोशकोवस्की ने आगे कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 7 की मौत और 21 घायल, बीएलए ने गिनाया 90 का आंकड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें