Noida: गोल्फ मेट्रो स्टेशन पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

नोएडा से एक चौंका देने वाले खबर सामने आई है जिसमें एक युवक ने गोल्फ मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली है। वहां के लोगों ने जैसे ही इस घटना को देखा तुरंत युवक की तरफ दौड़कर उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन अफसोस की बात रही कि उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
युवक ने ये कदम आखिर क्यों हटाया पुलिस इस पर जांच कर रही है। वहीं नोएडा के ADCP आशुतोष द्विवेदी ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि इस मामले की जांच उन्होनें शुरू कर दी है। जो भी तथ्य इसमें सामने निकलकर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा सेक्टर 39 के गोल्फ मेट्रो स्टेशन पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी
नोएडा के सेक्टर 39 में गोल्फ मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने सुबह 8बजे ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बताया गया है कि जब युवक ने आत्महत्या की तब उसकी पत्नी उसके साथ मेट्रो स्टेशन पर ही मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक ये बात सामने निकलकर आई है कि युवक अपनी पत्नी को स्टेशन पर छोड़ने आया था। मृतक युवक की पहचान 47 साल के राजेश के तौर पर की गई है।
साल 2019 में भी इस मेट्रो स्टेशन पर कई लोग कर चुकें सुसाइड
हालांकि आपको बता दें कि इस मेट्रो स्टेशन की ये पहली घटना नहीं हैं इससे पहले मार्च में भी एक महिला ने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी थी। महिला ने नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या की थी। साल 2019 में भी एक युवक ने इसी तरह चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी थी। जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका को जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन कुछ समय के लिए बाधित भी रही थी। घटना में युवक की मौत हो गई थी। मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला बताया गया था।