Noida News: GC धवल अपार्टमेंट में लगी आग, मचा हड़कंप

fire in a building of noida
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida)में शनिवार(13 जनवरी) की रात सेक्टर 11 स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई। अचानक लगी इस आग के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालाकिं इस घटना में किसी जान-माल को कोई खतरा नहीं हुआ। लोगों ने पूरी तत्परता दिखाई और समय रहते अपार्टमेंट के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया, जिससे सभी की जान बच सकी।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला सेक्टर-11 में स्थित जीसी धवल अपार्टमेंट से जुड़ा है। जहां शनिवार की रात अचानक आग लग जाने के कारण लोगों में हलचल मच गई। आनन-फानन में वहां पर मौजूद लोगों ने फायर विभाग को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन फायर विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir अखिलेश यादव भी जाएंगे अयोध्या
घटना के कारणों का नही चल सका पता
आग लगने की इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। करीब 10 सेकेंड के इस वीडियो में अपार्टमेंट से आग की लपटे निकलती हुई देखी जा रही हैं। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं। वहीं आस-पास काफी लोग मौजूद थे। वहां मौजूद लोगों ने ही फायर विभाग को आग लगने की सूचना दी थी। वहीं ये पूरी घटना शनिवार की शाम करीब सवा आठ बजे की बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान को कोई हानि नहीं हुई। वहीं आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
जान को नहीं हुआ कोई खतरा
मामले की जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही हमें आग लगने की सूचना ऑन कॉल प्राप्त हुई, वैसे ही हमारी चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर विभाग ने आग को बुझाना शुरू कर दिया। फिलहाल आग के अंदर कोई फंसा हुआ नहीं है। सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया है और आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि आग किस कारण से लगी है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। सीएफओ का कहना है कि यह आग बेसमेंट में लगी थी और धीरे-धीरे प्रथम तल पर पहुंच गई थी, जिसे बुझाया गया।
Follow us on: https://www.facebook.com/HindiKhabar