देश के शहीदों के बारे में भाजपा से NOC लेने की ज़रूरत नहीं- CM मान
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार को आज स्पष्ट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार अपनी झांकी को केंद्र सरकार की ‘ नामंजूर श्रेणी’ में नहीं भेजेगी। क्योंकि देश के शहीदों के बारे में भाजपा से No Objection Certificate लेने की ज़रूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा, माई भागो, गदरी बाबो सहित महान शहीदों को रद्द की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।
Punjab News: बलिदानों का महत्व कम करने की हुई कोशिश
सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी को शामिल न करके इन नायकों के महान योगदान और बलिदानों का महत्व कम करने की कोशिश कर रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह व्यवहार सहन नहीं किया जा सकता क्योंकि यह कदम हमारे महान देश भक्तों और राष्ट्रीय नेताओं का घोर निरादर है। सीएम ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को एक पत्र लिख कर राज्य सरकार को कहा है कि गणतंत्र दिवस की परेड के लिए राज्य के साथ किए एम.ओ.यू. के क्लॉज- 8 अनुसार राज्य हो या यू.टी. जिसका गणतंत्र दिवस की परेड के लिए चुनाव नहीं होता, उस राज्य या यू.टी. को 23-31 जनवरी के दौरान नयी दिल्ली के लाल किले में होने वाले ‘भारत पर्व’ के दौरान झांकी दिखाने का मौका दिया जाएगा।
Punjab News: देश भक्तों का सत्कार करना जानता है राज्य
उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रसिद्ध पकवानों, रिवायतों, वस्तुओं, दस्तकारी और त्योहारों पर अधारित होता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ‘ भारत पर्व’ के बाद राज्य या यू.टी. की झांकी उनकी मर्ज़ी अनुसार संबंधित राज्य या यू.टी. के समागमों में प्रदर्शित की जा सकती है। सीएम ने कहा कि पंजाब अपने देश भक्तों और शहीदों का सत्कार करना अच्छी तरह जानता है।
ये भी पढ़ें- साधवी ऋतंभरा के 60वें जन्मदिन पर पुस्तक का विमोचन, कई हस्तियां रहीं मौजूद