Taran Taran RPG Attack: जेल में बंद कैदियों से लगातार पूछताछ जारी, कई पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

Taran Taran RPG Attack: आरपीजी अटैक मामला लगातार गर्माया हुआ है. सरकार ने सरहाली थाने के एसएचओ प्रकाश सिंह के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनके अलावा जिले में करीब 12 पुलिस अधिकारियों में भी फेरबदल किया गया है. दूसरी ओर, गोइंदवाल स्थित केंद्रीय जेल में बंद करीब 7 कैदियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
तरन तारन के अलावा भी पुलिस राज्य की अन्य जेलों में बंद कैदियों से पूछताछ कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, आरपीजी अटैक मामले में पुलिस पूछताछ के लिए गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मना, नछत्तर सिंह और निर्मल सिंह के साथ-साथ 6 कैदियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने इस मामले में सरहाली थाने में एफआईआर नंबर 187 दर्ज की है. इसमें तीन धाराएं लगाई गई हैं. इन धाराओं में धारा 307 (हत्या का प्रयास) भी शामिल है. इसके अलावा आरोपियों पर यूएपीए की धारा 16 और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.