सीमाएं सुरक्षित नहीं होने पर कोई भी देश समृद्ध नहीं हो सकता : अमित शाह
New Delhi : बीएसएफ के 59 वें स्थापना दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने देश के विकास में सीमा सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। शाह ने कहा कि अगर किसी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो वह कभी भी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता। शाह ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने देश को चंद्रमा पर पहुंचाया है।
जी-20 सम्मेलन के साथ पूरी दुनिया में देश की ध्वजा फहराई है, और अर्थव्यवस्था को 11 वें स्थान से विश्व में 5वें स्थान पर पहुंचाया है। यह सब सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हमारे बीएसएफ जैसे बलों की वजह से संभव हो पाया।
बीएसएफ के जवानों को दी शुभकामनाएं
शाह ने कहा कि बीएसएफ के 59 वें स्थापना दिवस पर मैं बीएसएफ के सभी जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं। पूरे देश को हमारे जवानों पर गर्व है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्र सरकार की सत्ता में आने के बाद से पिछले 9 वर्षों में भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं के लगभग 560 किलोमीटर हिस्से में बाड़ लगाई है, और अंतरालों को पाट दिया है। शाह ने कहा कि भारत के पश्चिमी और पूर्वी मोर्चे पर इन दोनों सीमाओं पर केवल 60 किलोमीटर क्षेत्र में कुछ छोटे-छोटे हिस्से ही बचे हैं, जिन्हें पाटा जा रहा है।
सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित बना लेंगे
अमित शाह ने कहा कि अगले 2 साल में हम इन दोनों सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित बना लेंगे। भारत-पाकिस्तान की 2,290 किलोमीटर लंबी सीमा और भारत-बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर जलीय, पर्वतीय और दलदली इलाके हैं। और यहां बाड़ लगाना बहुत मुश्किल काम है। ऐसे में बीएसएफ और अन्य एजेंसियां घुसपैठ रोकने के लिए तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं।
यह भी पढ़ें – BJP सांसद के अवैध मदरसों वाले बयान पर इमरान प्रतापगढ़ी का पलटवार कहा -“गिरिराज सिंह के होठों पर फेवीक्विक लगा दें”