Gujarat News: पवन सिंह के बाद अब पूर्व Deputy CM नितिन पटेल ने लोकसभा सीट से वापस ली दावेदारी
![](https://hindikhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/bjp-18-1024x570.jpg)
Gujarat News: गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नितिन पटेल ने मेहसाणा लोकसभा सीट से दावेदारी वापस ले ली है। उन्होंने पहले ही पार्टी आलाकमान के सामने अपनी रुचि जाहिर कर दी थी। लेकिन शनिवार को पार्टी द्वारा राज्य की 15 सीटों के लिए नामों की घोषणा के बाद आज उन्होंने Gujarat News अपना नाम वापस ले लिया।
जानें नितिन पटेल ने क्या कहा?
वहीं नितिन पटेल ने कहा, ‘मैंने कुछ कारणों से मेहसाणा लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई थी। और राज्य की 15 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कल कर दी गई है और मेहसाणा लोकसभा उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया अभी भी जारी है। उससे पहले मैं बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेता हूं।’
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/bhojpuri-star-pawan-singh-will-not-contest-elections-from-asansol-news-in-hindi/
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि माननीय नरेंद्र भाई मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाएं और भारत माता को परम वैभव प्राप्त कराएं। मैं सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और सहयोगियों का बहुत आभारी हूं।’
आसनसोल से पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव
गौरतलब है कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भी आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। पवन सिंह ने एक्स पर लिखा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’ बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पवन सिंह का नाम आसनसोल से था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर