राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और कुछ हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ मुंबई में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। NIA ने सोमवार सुबह से ही दाऊद इब्राहिम के शार्प शूटरों और ड्रग्स तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कई हवाला ऑपरेटर्स और ड्रग्स तस्करों का संबंध दाऊद इब्राहिम है। एनआईए ने फरवरी में ही उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। आज से उनके खिलाफ छापेमारी शुरू की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरिवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य ठिकानों पर चल रही है। कई हवाला ऑपरेटर्स और ड्रग सप्लायर्स जोकि दाऊद के सहयोगी हैं उनके खिलाफ एनआईए ने फरवरी में इस मामले में केस दर्ज किया था। एनआईए ने बताया कि आज यह छापेमारी की जा रही है।
NIA को फरवरी 2022 को मिली थी जिम्मेदारी
फरवरी 2022 में दाऊद पर शिकंजा कसने की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय ने अब NIA को दे दी थी। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) आतंक पर जांच करने वाली देश की सबसे बड़ी एजेंसी है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, NIA सिर्फ दाऊद इब्राहिम और उसकी D कंपनी की आतंकी गतिविधियों की ही जांच नहीं कर ने को कहा था, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे छोटा शकील, इकबाल मिर्ची (मृत), जावेद चिकना, टाइगर मेनन, दाऊद की बहन हसीना पारकर (मृत) से जुड़ी आतंकी गतिविधियों की जांच करने को बोला था।
दाऊद इब्राहिम, D कंपनी और उससे जुड़े गुर्गों के खिलाफ UAPA के तहत मामले पहले भी दर्ज हैं। अब NIA भी इसी के तहत कार्रवाई करेगी। गृह मंत्रालय के मुताबिक, D कंपनी और दाऊद इब्राहिम भारत में टेरर फंडिंग, नार्को टेरर, ड्रग्स स्मगलिंग और फेक करेंसी (FICN) का व्यापार कर आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं।