‘नई संसद, तानाशाह का दरबार’, पहलवानों के समर्थन में बोले AAP सांसद संजय सिंह

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस दौरान बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन आरोपों के खिलाफ पिछले 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवान नए संसद भवन की ओर बढ़े थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया और हिरासत में लिया। वहीं आप सांसद संजय सिंह ने इसे लोकतंत्र की हार बताया है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस का विरोध कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, ‘एक तरफ लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन। दूसरी तरफ लोकतंत्र का समापन। नई संसद बनी तानाशाह का दरबार।’
ये भी पढ़ें: IAS Athar Aamir Marriage: IAS अतहर आमिर दोबारा करने जा रहे शादी, जानें कौन बनेगी उनकी दुल्हनिया