Hong Kong New Law: हांगकांग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित, लोकतंत्र समर्थकों ने किया विरोध

New national security law passed in Hong Kong
Share

Hong Kong New Law: हांगकांग में मंगलवार (19 मार्च) को विशेष सत्र के दौरान एक नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित कर दिया गया है। इस कानून के जरिए सरकार को असंतोष को दबाने के लिए अधिक शक्ति मिलेगी। बता दें कि आज पारित हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को 2019 के लोकतंत्र समर्थक जैसे प्रदर्शनों पर अंकुश लगाने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Hong Kong New Law: 8 मार्च को पेश किया गया था बिल

वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र समर्थकों ने इसका विरोध किया है। उनका मानना है कि नए कानून के चलते नागरिकों की स्वतंत्रता को शक्ति के बजाय और कमजोरी मिलेगी। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कानून की वजह से हांगकांग पर चीन की पकड़ को और मजबूती मिलेगी।

बता दें कि बीते आठ मार्च को ही नया सुरक्षा कानून बिल विधान परिषद में पेश किया गया था। बिल पेश करने के बाद से ही नेता जान ली ने नया कानून पारित कराने के लिए अपने प्रयास काफी तेज कर दिए गए थे। इसे लेकर समिति ने एक सप्ताह तक नियमित बैठकें भी कीं।

इसलिए लाया गया नया कानून

हांगकांग के मिनी संविधान कहे जाने वाले ‘बेसिक लॉ’ के आर्टिकल 23 के अनुसार अब सरकार के पास सरकार सात अपराधों पर कानून बनाने की ताकत है । इनमें  राजद्रोह, अलगाव, राजद्रोह, केंद्रीय पीपुल्स सरकार के खिलाफ तोड़फोड़, राज्य के रहस्यों की चोरी, विदेशी राजनीतिक संगठनों को क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियों का संचालन करने से रोकना, और राजनीतिक संगठनों को विदेशी राजनीतिक संगठनों या निकायों के साथ संबंध स्थापित करने से प्रतिबंधित करना शामिल है। 

नए कानून के तहत ये मिलेगी सजा

आज पारित हुए इस नए कानून में कई कड़ी सजाओं का प्रावधान किया गया है। इसमें देशद्रोह व विद्रोह के लिए आजावीन कारावास की सजा का प्रावधान है। वहीं, देशद्रोही प्रकाशनों को रखने सहित छोटे अपराधों के लिए भी कई वर्षों की जेल हो सकती है। इसके साथ ही नए कानून में कुछ प्रविधान दुनिया में कहीं भी किए गए कृत्यों के लिए आपराधिक मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें- Bullet Train India पर रेलमंत्री का बड़ा अपडेट, कब से चलेगी और कहां-कहां रुकेगी?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *