Delhi NCRराष्ट्रीय

OMICRON VARIANT के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस, अब यात्रियों को दिखानी होगी 14 दिनों की ट्रैवल डिल्ट्री

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना का नया VARIANT OMICRON तेजी से फैल रहा है. कई देशों में दक्षिण अफ्रीका की यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. इन नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में सूचना देनी होगी. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि यात्रा से पहले ही यात्री एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट को अपलोड करेंगे.

कोरोना के नए वेरिएंट OMICRON के दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और उसके बाद इसके केस अन्य देशों में पाए जाने के बाद दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, सरकार की ओर से निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखते हुए उन सभी से गहन रोकथाम करने, निगरानी के उपाय बढ़ाने और कोरोना वैक्सीनेशन तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.

नए वेरिएंट को लेकर भारत के राज्यों की सरकारें लगातार बैठक कर रही है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना को लेकर मंथन किया जा रहा है साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जा रहे है. सभी राज्यों की सरकारों का कहना है कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर तैयारी कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

Related Articles

Back to top button