‘महा-आयोजनों से संबंधित हादसों और…’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर बोले अखिलेश यादव

New Delhi Railway Station Stamped : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को एक्स पर पोस्ट किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज्य में ‘महा-आयोजनों’ से संबंधित हादसों और भाजपाइयों की त्रुटिपूर्ण नीतियों और उसके अंतर्निहित कारणों की क्रोनोलॉजी…सबसे पहले किसी भी ‘महा-आयोजन’ को राजनीतिक दृष्टि से देखना और उसे अपने आत्म प्रचार व चुनावी फायदा उठाने के लिए दुरुपयोग करना, फिर वो चाहे धार्मिक आयोजन हो।
अखिलेश यादव ने लिखा कि उसके संबंध में मिथ्या प्रचार करके जनता में झूठ फैलाकर, जनता का भावनात्मक शोषण करना है। अहंकारी भाजपाइयों का अपने को ही ’महा-आयोजन’ से जुड़ी हर बात का विशेषज्ञ समझकर मनमानी करना है। आत्मकेंद्रित होने की वजह से ‘महा-आयोजन’ से संबंधित पुर्वानुमानों की चुनौतियों की पूरी तरह उपेक्षा करना है। महा-आयोजन’ के लिए चेतानेवाली दूसरे पक्ष की सलाह को अपनी आलोचना मानकर अस्वीकार कर देना है।
‘महा-आयोजन’ की कमियों की ओर…’
अखिलेश यादव ने लिखा कि महा-आयोजन’ की कमियों की ओर इंगित करती ख़बरों को निजी आरोप समझकर उन पर हमलावर होना है। महा-आयोजन’ में दुर्घटना होने पर सबसे पहले मीडिया प्रबंधन करके हादसे के समाचार को दबाना न कि दुर्घटना को स्वीकार करके राहत, बचाव व सुधार आपदा प्रबंधन करना है।
उन्होंने कहा कि महा-आयोजन’ के हादसे में मरनेवालों और घायलों के आंकड़ों को छिपाना, जिससे अपनी बदइंतज़ामी की कमी को कम-से-कम करके दिखाया जा सके। मृतकों के परिजनों को शव लेने के लिए दौड़ा-दौड़ा कर हताश निराश कर देना और उनसे मृत्यु की वजह कुछ और बताकर मामला रफा – दफा करना है। महा-आयोजन’ में हादसा होने पर किसी और को उसके लिए ज़िम्मेदार ठहराकर ज़िम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ना या उसे साज़िश बताकर अपनी ख़ामियों पर परदा डालना है।
यह भी पढ़ें : सीएम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर जताया दुख, बिहार के प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे का किया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप