लखीमपुर खीरी में CM योगी, बोले- 2022 में प्रचंड बहुमत से बनने जा रही बीजेपी की सरकार

सीएम योगी
Share

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को लखीपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के निघासन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले सिर्फ सैफई महोत्सव होता था। उस महोत्सव में न रंग था राग था और न भाव था न भाषा। आज उत्तर प्रदेश में महोत्सव का मतलब अयोध्या के दीपोत्सव, मथुरा-वृंदावन के रंगोत्सव, काशी के देव दीपावली और राज्य के स्थापना दिवस से होता है।

उत्तर प्रदेश में महोत्सव का मतलब अयोध्या के दीपोत्सव

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज तीसरे चरण (Third Phase Voting) का मतदान (Voting) भी हो रहा है। आज तीसरे चरण से स्थिति बहुत स्पष्ट हो जाएगी कि 2022 में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है. बीजेपी ने जो 2017 में कहा था। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने वो करके दिखाया। आप सब जानते हैं देश की आस्था के साथ उत्तर प्रदेश में किस तरह से खिलवाड़ होता था।

आतंकी कनेक्शन पर अखिलेश चुप क्यों?

सीएम योगी (CM Yogi) ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा का लिंक आतंकवादी से है। आतंकी कनेक्शन पर अखिलेश चुप क्यों हैं। समाजवादी पार्टी आतंकियों और माफियाओं को संरक्षण दे रही है। सपा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *