Nepal: आधे घंटे में दो बार आया भूकंप, कई इमारतें ध्वस्त

Nepal: आधे घंटे में दो बार आया भूकंप, कई इमारतें ध्वस्त
मंगलवार दोपहर 2.40 बजे नेपाल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप महसूस हुआ। नेपाल में मंगलवार को आधे घंटे में दो बार भूकंप आया। दोपहर 2.25 बजे पहला भूकंप आया, जबकि दूसरा भूकंप 2.51 बजे आया। भूकंप इतना तेज था कि नेपाल में भी लोग डर से घरों से भाग गए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई। नेपाल में भूकंप के तेज झटकों से कई इमारतों को नुकसान हुआ है।
भूकंप से नेपाल के इन इलाकों में हिली धरती
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का असर था।राजधानी काठमांडू, डोटी, अछाम, बाजुरा और सुदूर पश्चिम राज्य के अन्य भागों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इन राज्यों में लगे झटके
नेपाल में हुए भूकंप का असर दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी हुआ है। रिक्टर स्केल पर 5.4 से अधिक तीव्रता का स्तर का भूकंप माना जा रहा है। अब तक, इस भूकंप से ज्यादा जान-माल की क्षति नहीं हुई है। नेपाल में हालांकि कुछ घरों के ढ़हने की खबर है। बता दें कि भूकंप का खौफ इतना था कि अलग अलग इलाकों में लोग बड़ी संख्या में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी भूकंप के झटकों के कारण निर्माण भवन से अन्य लोगों के साथ बाहर निकल आए।
ये भी पढ़ें: नाइजर में आतंकियों ने मचाया तांडव, 29 सैनिकों को उतारा मौत के घाट