NEET UG 2022 Result: NEET के नतीजे जारी, राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट

NEET UG 2022 Result: बुधवार देर रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET के नतीजे जारी कर दिए। रिजल्ट में राजस्थान की तनिष्का ने टॉप रैंक हासिल की है। दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गांगुली ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप
नीट रिजल्ट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर आप चेक कर सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश (1.17 लाख) से है, इसके बाद महाराष्ट्र (1.13 लाख) और राजस्थान (82,548) हैं। चार उम्मीदवारों ने इस साल नीट में 720 में से 715 अंक हासिल किए। परीक्षा में बैठने वाले 17,64,571 उम्मीदवारों में से 9,93,069 (56.3 प्रतिशत) ने क्वालिफाई किया।
नीट रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जारी
बता दें कि नीट में इस बार शीर्ष चार स्टूडेंट्स को बराबर मार्क्स मिले। चारों के 99.9997733 (715 मार्क्स) परसेंटाइल मार्क्स रहे। लेकिन एनटीए ने चारों स्टूडेंट्स को टॉपर घोषित करने की बजाय अपने टाई ब्रेकिंग फॉर्मूले के आधार पर चारों स्टूडेंट्स को रैंक 1, रैंक 2 और रैंक 3 और रैंक 4 दी। राजस्थान की तनिष्का ने रैंक 1 हासिल कर ऑल इंडिया टॉप किया। दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को रैंक 2, कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गांगुली को रैंक 3 और कर्नाटक के रुचा पवाशे को रैंक 4 मिला। इस बार एनटीए ने अपने टाई ब्रेकिंग फॉर्मूले में छह नई चीजें जोड़ी थीं ताकि बराबर मार्क्स पाने वाले छात्रों को एक जैसी रैंक न मिल पाए।