Delhi Elections : कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, जानें किसे दिया टिकट ?

Delhi Elections : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के जरिए कांग्रेस ने एक सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है। कांग्रेस ने मुंडका सीट पर धर्म पाल लाकड़ा को उतारा है, वहीं, किरारी से राजेश गुप्ता को टिकट दिया है। मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
पटेल नगर (अजा) से कृष्णा तीरथ को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने हरि नगर से प्रेम शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। जनकपुरी से हरबनी कौर को टिकट मिला है। इसके अलावा, विकासपुरी से जीतेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुष्मा याद, पालम से मांगे राम और आरके पुरम से विशेष टोकस को उतारा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को मतगणना होगी। ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं। कांग्रेस की बात करें तो 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने राज्य भर के बस स्टैंडों पर तलाशी अभियान चलाया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप